Edited By Devendra Singh, Updated: 22 Jul, 2022 04:13 PM

प्रदेश में खाद समस्या की समस्या को लेकर भाजपाइयों ने सोसायटी में तालाबंदी की।
बेमेतरा (भूपेंद्र साहू): छत्तीसगढ़ में खाद (fertilizer in chhattisgarh) की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। खाद की समस्या को लेकर बीजेपी (bjp), राज्य सरकार पर लगातार हमलावर है। वर्तमान समय खेती किसानी का हैँ और इस समय किसानों को सबसे ज्यादा कोई चीज की जरूरत पड़ती हैँ तो वो खाद है लेकिन किसान इन दिनों खाद की किल्लत से दो चार हो रहा है। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में खाद के खिलाफ भाजपा किसान मोर्चा (bjp kisan morcha) के आवाहन पर आज बेमेतरा जिले के नवागढ़ सोसायटी में धरना प्रदर्शन करके सोसायटी में तालाबंदी की गई।
कृषि मंत्री पर खाद अपनी ओर ले जाने का आरोप
बीजेपी कार्यकर्ताओं (bjp workers) ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जब से सत्ता में आई हैँ तभी से किसान खाद की एक एक बोरी के लिए संघर्ष कर रहा हैँ। सरकार के पास खाद हैँ लेकिन वो खाद सरकार सोसायटियों से ज्यादा प्राइवेट दुकानदारों को बेच रहे हैँ। ताकि सरकार को उनसे मुनाफा हो सके। भाजपा नेता (bjp leader) ने दयावंत बांधे ने आरोप लगाया कि नवागढ़ विधानसभा में खाद को कृषि मंत्री रविंद्र चौबे अपने विधानसभा में ले जा रहे हैँ। जिससे नवागढ़ विधानसभा के किसानों को खाद की कमी महसूस हो रही है।