Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Dec, 2023 05:20 PM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर पहुंचे बता दें कि मुख्यमंत्री बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन पर उनके स्वागत के लिए ग्वालियर आए थे।
ग्वालियर। (अंकुर जैन): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर पहुंचे बता दें कि मुख्यमंत्री बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन पर उनके स्वागत के लिए ग्वालियर आए थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्वालियर में पत्रकारों से बातचीत की और लाड़ली लक्ष्मी योजना लाड़ली बहना योजना के सहारे प्रदेश में फिर भाजपा की जीत का दावा किया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी ,लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या आप फिर मुख्यमंत्री बनेंगे तो शिवराज सिंह चौहान ने मुस्कुराते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद। बता दें की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को ग्वालियर आए और यहां पर उनका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वागत किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान ग्वालियर एयरपोर्ट परिसर में पौधारोपण भी किया और उन्होंने एग्जिट पोल को लेकर कहा है कि भाजपा सरकार आ रही है। जन-जन के मन में मोदी जी हैं डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में विकास किया है।
इसी के साथ सीएम शिवराज ने कहा है की लाडली बहना योजना ने बहनों के दिलों में जगह बनाई है यही वजह है की बहनों ने इस बार चुनाव में बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। इसी के साथ भाजपा ने कई योजनाएं जनता को दी हैं इसीलिए भाजपा को जनता का आशीर्वाद भी मिला है।