BSP विधायक के रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल होने 9 सितंबर को भिंड पहुंचेंगे CM कमलनाथ

Edited By Vikas kumar, Updated: 08 Sep, 2019 02:55 PM

cm kamalnath arrives bhind in 9 september

मुख्यमंत्री कमलनाथ 9 सितंबर को बसपा विधायक द्वारा आयोजित रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने भिंड आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर चंबल क्षेत्र के आईजी, डीआ...

भिंड (योगेंद्र सिंह): मुख्यमंत्री कमलनाथ 9 सितंबर को बसपा विधायक द्वारा आयोजित रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने भिंड आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर चंबल क्षेत्र के आईजी, डीआईजी सहित पूर्व सांसद डॉक्टर राम लखन सिंह एवं विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

PunjabKesari, Chief Minister Kamal Nath, Bhind, Rakshabandhan Utsav, Cabinet Minister, MLA Sanjeev Singh Kushwaha, stock of preparations, Madhya Pradesh, Punjab Kesari

दरअसल बसपा नेता संजीव सिंह कुशवाहा द्वारा रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 35 हजार महिलाएं विधायक को राखी बांधेंगी और विधायक द्वारा उन्हें साड़ियों का वितरण किया जाएगा। पिछले वर्ष भी बसपा नेता द्वारा लगभग 20 हजार महिलाओं को साड़ियों का वितरण किया गया था। लेकिन इस बार विधायक बनने के बाद उन्होंने यह संख्या दोगुनी कर दी है। इस कार्यक्रम में शिरकत करने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी आ रहे हैं। उनके साथ सहकारिता एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविंद सिंह एवं महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी के अलावा स्थानीय विधायकों के साथ ही निर्दलीय विधायक शेरा एवं बसपा विधायक रामबाई भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के चलते तैयारियां बड़े पैमाने पर की जा रही हैं, जिसका जायजा लेने चंबल जोन के आईजी एवं डीआईजी भी आज भिंड पहुंचे। उनके द्वारा यहां सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। महिलाओं की ज्यादा संख्या को देखते हुए भगदड़ जैसी स्थिति पैदा ना हो इसके लिए पुलिस की दो अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!