Edited By Desh sharma, Updated: 29 Jan, 2026 03:56 PM

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिला मंदसौर के मल्हारगढ़ में आयोजित 'अन्नदाता सम्मान समारोह' में सोयाबीन भावांतर योजना के अंतर्गत किसानों को राशि का अंतरण किया गया। इस मौके पर किसानों के खाते में भावांतर के 200 करोड़ ट्रांसफर किए गए।
(मंदसौर): मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिला मंदसौर के मल्हारगढ़ में आयोजित 'अन्नदाता सम्मान समारोह' में सोयाबीन भावांतर योजना के अंतर्गत किसानों को राशि का अंतरण किया गया। इस मौके पर किसानों के खाते में भावांतर के 200 करोड़ ट्रांसफर किए गए। 1.17 लाख किसानों के खातों में ये राशि पहुंची है। सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना के तहत प्रदेश के 1 लाख 17 हजार किसानों को चौथी किस्त की राशि जारी की।
1.17 लाख सोयाबीन किसानों के बैंक खातों में करीब 200 करोड़ रुपये ट्रांसफर
सीएम मोहन ने 1.17 लाख सोयाबीन किसानों के बैंक खातों में करीब 200 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर कर दी और लाखों किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी। आपको बता दें ये पैसा उन किसानों को मिला है जिन्होंने 20 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक मंडियों में सोयाबीन बेचा था। अब तक पूरे प्रदेश में 7 लाख 10 हजार से ज्यादा किसानों को भावांतर योजना के तहत कुल 1492 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है।
इस मौके पर CM मोहन यादव ने मंच से किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि “कृषि विकास और कृषक कल्याण हमारी सबसे बड़ी प्रतिबद्धता है। सीएम मोहन ने कहा कि हमारा लक्ष्य समृद्ध किसान, समृद्ध मध्य प्रदेश है और हम लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं।
भावांतर योजना क्या है
आपको बता दें कि ये योजना MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) से कम भाव पर सोयाबीन बिकने पर सरकार अंतर की राशि देती है, ताकि किसान को फसल का घाटा न रहे। इसी के तहत आज सीएम मोहन ने 'अन्नदाता सम्मान समारोह' में सोयाबीन भावांतर योजना के अंतर्गत किसानों को राशि का अंतरण किया गया।
सीएम बोले- भावांतर योजना सारे देश में पहले मध्य प्रदेश में लागू
किसानों को सौगात देते हुए सीएम ने कहा कि भावांतर योजना सारे देश में सबसे पहले मध्य प्रदेश में लागू हुई है। लेकिन इससे कांग्रेसियों में हाय तौबा मच गई । कांग्रेस वाले तो हमेशा पैसे का रोना रहती थी। लेकिन बीजेपी ने किसानों का दर्द समझा और किसान हित में ये योजना लागू की।
लिहाजा किसान अपना बैंक अकाउंट चेक करके राशि का पता कर सकते हैं। अगर कोई समस्या हो तो MP कृषि विभाग के पोर्टल (farmer.mponline.gov.in) पर लॉगिन करके स्टेटस चेक करके भी पता कर सकते हैं।
वहीं इस मौके पर CM ने मल्हारगढ़ में करोड़ों रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। दरअसल ये सब कृषक कल्याण वर्ष 2026 के तहत हो रहा है, जिसमें साल भर किसान मेले, पुरस्कार, ट्रैक्टर सब्सिडी, सोलर पंप, और ऑर्गेनिक खेती पर फोकस रहेगा है।