Edited By meena, Updated: 17 Sep, 2024 04:02 PM
इंदौर के जिला अस्पताल में आज से मरीजों को कम दामों पर दवाइयां मिलना शुरू हो गई है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के जिला अस्पताल में आज से मरीजों को कम दामों पर दवाइयां मिलना शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से जन औषधि केंद्र का वर्चुअली उद्घाटन किया। इंदौर के जिला अस्पताल में भी प्रशासन ने इस कार्यक्रम के लिए ख़ास व्यवस्था की थी। कलेक्टर आशीष सिंह सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी और शहर के जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री के द्वारा जन औषधी केंद्र के उद्घाटन के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने इसका निरीक्षण किया। कलेक्टर आशीष सिंह की मानें तो जिला अस्पताल में बने नए जन औषधी केंद्र में आम लोगों को जेनरिक दवाइयां मिलेगी। वो भी बाजार से 20 से 80 प्रतिशत कम दाम पर।
कलेक्टर आशीष ने बताया कि फिलहाल यहां पर 300 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है जो कई तरह की बीमारियों के लिए उपयोगी है। प्रशासन का प्रयास है कि मरीजों पर इलाज का अधिक भार ना पड़े और उन्हें सस्ते दामों पर उन्हें दवाइयां मिल सके। उम्मीद है कि शासन की इस नई सुविधा का लाभ सैकड़ों निम्न और मध्यमवर्गीय परिवार को मिलेगा।