सतना बना विकास का नया हब: CM ने किया अटल बिहारी वाजपेयी ISBT, एयरपोर्ट विस्तार, मेगा अस्पताल का ऐलान

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 27 Dec, 2025 06:02 PM

cm mohan yadav unveils 652 cr development projects in satna

मुख्यमंत्री ने आज सतना में करोड़ों के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस बीच जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती वर्ष में मध्यप्रदेश विकास के नए युग में प्रवेश कर रहा है। ‘अटल जी के जन्मशती वर्ष में ही...

सतना: मुख्यमंत्री ने आज सतना में करोड़ों के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस बीच जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती वर्ष में मध्यप्रदेश विकास के नए युग में प्रवेश कर रहा है। ‘अटल जी के जन्मशती वर्ष में ही मध्यप्रदेश का रीयलस्टिक डेवलपमेंट (अभ्युदय) हो रहा है। हम सरकार नहीं, परिवार चलाते हैं।’

मुख्यमंत्री शनिवार को सतना के आईएसबीटी परिसर में आयोजित 652.54 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

PunjabKesari

चित्रकूट बनेगा भव्य-दिव्य धाम
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सतना भगवान श्रीराम की कर्मभूमि रही है। इसलिए राज्य सरकार चित्रकूट को भव्य और दिव्य धाम के रूप में विकसित करेगी। उन्होंने कहा कि अयोध्या के बाद चित्रकूट का विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है।

सतना को मिला अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राज्यीय बस अड्डा
मुख्यमंत्री ने 31 करोड़ रुपये की लागत से बने आधुनिक आईएसबीटी का लोकार्पण करते हुए इसका नाम ‘अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राज्यीय बस अड्डा’ रखने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नए साल से प्रदेश में सरकारी बस सेवाएं शुरू होंगी, जो ‘सुगम लोक परिवहन सेवा’ के नाम से गांव-गांव तक सस्ती और सुविधाजनक परिवहन सुविधा देंगी। शहरों में लग्जरी बसें चलाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सतना विमानतल की एयरस्ट्रिप की लंबाई 1800 मीटर की जाएगी, जिससे यहां जेट विमान भी उतर सकेंगे और विंध्य क्षेत्र की एयर कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।

बरगी नहर से 1.5 लाख हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि बरगी नहर परियोजना से सतना जिले की डेढ़ लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि को स्थायी सिंचाई सुविधा मिलेगी, जिससे किसानों की आय में बड़ा इजाफा होगा।


650 बेड का आधुनिक अस्पताल और क्रिकेट स्टेडियम
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 650 बिस्तरीय नवीन अस्पताल भवन का भूमिपूजन, धवारी क्रिकेट स्टेडियम के नवीनीकरण और आधुनिक आईएसबीटी का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि ये सौगातें सतना के विकास में चार चांद लगाएंगी। नए क्रिकेट स्टेडियम में डे-नाइट मैच भी खेले जा सकेंगे।

PunjabKesari

अभ्युदय मध्यप्रदेश की बड़ी तस्वीर
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सप्ताह मध्यप्रदेश के विकास के लिए ऐतिहासिक रहा है, क्योंकि इस हफ्ते धार और बैतूल में PPP मॉडल पर मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर में अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट, 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य, भोपाल मेट्रो की शुरुआत समेत कई बड़े कार्य किए गए।

जनकल्याण और सनातन संस्कृति पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को ₹1500 प्रतिमाह दे रही है सनातन संस्कृति और विरासत संरक्षण को आगे बढ़ा रही है। केन-बेतवा लिंक परियोजना से चित्रकूट सहित तीर्थों को जल उपलब्ध कराया जाएगा

जनप्रतिनिधियों ने गिनाईं उपलब्धियां
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सतना को स्मार्ट सिटी विकास का उदाहरण बताया कि सांसद गणेश सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का सबसे तेज विकास करने वाला राज्य बन चुका है। महापौर योगेश ताम्रकार ने स्वच्छता और पीएम आवास में सतना की उपलब्धियां गिनाईं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!