Edited By meena, Updated: 06 Jul, 2023 01:24 PM

अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर मानवता
भोपाल (विवान तिवारी) : अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर मानवता का उदाहरण बने। हाल ही में सीधी में आदिवासी के साथ इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले कांड के पीड़ित को उन्होंने सीएम हाउस बुलाकर सम्मान किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित को कुर्सी पर बैठाया, पैर धोए और तिलक लगाकर शॉल भेंट की और उनका सम्मान लौटाया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा मन द्रवित है। साथ ही उन्होंने दशमत से माफी मांगी और उसे अपना मित्र कहा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दशमत को सुदामा नाम दिया और कि दशमत तुम अब मेरे दोस्त हो।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी दशमथ रावत के सम्मान का एक वीडियो भी शेयर किया है और लिखा है कि यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए सांझा कर रहा हूं कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है। किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है।

बता दें कि दो दिन पूर्व ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जो सीधी जिले का था, जिसमें भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला एक आदिवासी युवक पर पेशाब करते नजर आ रहा था। जैसे ही यह अमानवीय वायरल वीडियो सीएम शिवराज के संज्ञान में आया तो उन्होंने अधिकारियों को तत्काल जांच के निर्देश देते हुए अपराधी युवक पर एनएसए के तहत सख्त कार्रवाई निर्देश दिए हैं। सीधी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आईपीसी धारा 294,504 से अपराध कायम कर कार्रवाई की है और उसे गिरफ्तार किया। वहीं कल बुधवार को आरोपी के मकान पर बुलडोजर भी चलाया गया।