मुरैना में सीएम शिवराज बूथ विस्तारक अभियान की बैठक को करेंगे संबोधित, वीडी शर्मा का जबलपुर दौरा

Edited By Devendra Singh, Updated: 24 Jan, 2022 09:36 PM

cm shivraj attends booth expansion campaign meeting in morena

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुरैना दौरे पर रहेंगे। इसके साथ ही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा आज जबलपुर प्रवास पर रहेंगे।

भोपाल (प्रतुल पाराशर): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुरैना दौरे पर रहेंगे। सीएम शिवराज दोपहर 12:30 बजे अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में कार्यक्रम एवं पौधरोपण भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 2:20 बजे मुरैना के कैलारस में ग्राम सगौरिया में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे। सीएम शिवराज रात 7:15 बजे मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के संचालक मंडल की बैठक लेंगे. उसके बाज रात 7:45 बजे मप्र पर्यटन बोर्ड की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में भी शामिल होंगे। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में कार्यक्रम एवं रात्रि विश्राम के लिए वहां रूकेंगे। 
 

जबलपुर प्रवास पर वीडी शर्मा

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा आज जबलपुर प्रवास पर रहेंगे। वीडी शर्मा सुबह 11 बजे भेड़ाघाट में नर्मदा पूजन करेंगे। प्रातः 11.30 बजे बरगी विधानसभा के मंडल भेड़ाघाट के बूथ189 के बूथ समिति की बैठक को संबोधित करेंगे। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष के निवास पर भोजन करेंगे। दोपहर 2 बजे भेड़ाघाट ऑडोटोरियम हॉल में पन्ना समिति की बैठक को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे दीनदयाल पार्क की वोटर्स की बैठक को संबोधित करेंगे। वहीं दोपहर 3 बजे वार्ड 5 के अच्छेलाल आदिवासी के निवास पर अल्पाहार करेंगे। फिर बाद में शाम 4 बजे बीएलए एवं पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। शाम 5.30 बजे कमलपुष्प अभियान के अंतर्गत भेड़ाघाट के वरिष्ठजन विद्यासागर दुबे, मगरमुहा के सुखराम पटेल, मगरमुहा के मंडल अध्यक्ष धीरज पटेल और बंधा पहुंचकर शारदा प्रसाद दुबे से भेंट करेंगे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!