Edited By meena, Updated: 06 Apr, 2023 06:02 PM

सीएम शिवराज ने आज हनुमान जयंती की सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी
भोपाल (विवान तिवारी) : सीएम शिवराज ने आज हनुमान जयंती की सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। सीएम ने कहा हनुमान जयंती की सभी प्रदेशवासियों को बहनों-भाइयों को शुभकामनाएं। आज भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को कार्यकर्ता भाई बहनों को बहुत-बहुत बधाइयां।
सीएम ने कहा ‘कौन सो काज कठिन जग माही जो नहीं होय तात तुम पाही’ यह मंत्र भी हनुमान चालीसा में हमने पढ़ा है और प्रधानमंत्री ने भी दिया है। वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण के लिए सब कार्यकर्ता जुटे और ठान ले तो कौन सो काज कठिन जग माहि कोई काम कठिन नहीं है। यह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आज करके दिखा रहा है।
हम सब इस अवसर पर यही संकल्प लेते हैं कि पहले राष्ट्र फिर पार्टी और बाद में हम इस भाव से भारतीय जनता पार्टी का काम करते हुए जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में जैसा प्रधानमंत्री ने आह्वान किया है। 21वीं सदी की पार्टी है। जनता की आशाओं का आकांक्षाओं की प्रतीक हमारी पार्टी है। विकास और सेवा का काम करते हुए आगे बढ़े। मध्यप्रदेश में भी सरकार प्रधानमंत्री और नड्डा के मंत्र पर बेहतर काम करते हुए जनता की सेवा और विकास के लिए आगे बढ़े।
इस अवसर पर हमारे प्रदेश के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को और उनकी टीम को विशेष रूप से बधाई देता हूं कि पार्टी के काम के विस्तार के लिए बूथ विस्तारक अभियान के माध्यम से हर बूथ पर पार्टी हमारी पहुंच गई है और बूथ के नीचे पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति की तरफ तेजी से पार्टी आगे बढ़ रही है तो सरकार और पार्टी दोनों मिलते हुए बेहतर जनता की सेवा करें और प्रदेश का विकास करें ताकि हम देश के विकास में बेहतर योगदान दे पाए यही हमारा संकल्प है।