CM शिवराज ने लॉन्च की युवा नीति, साल में एक बार लगेगा परीक्षा शुल्क, Learn एंड Earn के तहत युवाओं को मिलेंगे 8000 रु.

Edited By meena, Updated: 24 Mar, 2023 01:54 PM

cm shivraj launches youth policy exam fee will be charged once a year

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राज्य की युवा नीति लांच की। सीएम ने समत्व भवन में रिमोर्ट से युवा पोर्टल लोकार्पण

भोपाल(विवान तिवारी) : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राज्य की युवा नीति लांच की। सीएम ने समत्व भवन में रिमोर्ट से युवा पोर्टल लोकार्पण किया। इस पोर्टल का उद्देश्य युवाओं को सूचना, संसाधनों और अवसरों के साथ सशक्त बनाना है। सीएम शिवराज ने शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहादत दिवस पर यूथ महापंचायत में प्रतिभागी युवाओं को संबोधित भी किया। इस दौरान मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान सीएम शिवराज ने युवा नीति की घोषणा की।

 

सीएम शिवराज ने यूथ महापंचायत में ये प्रमुख घोषणाएं की...

यूथ महापंचायत में घोषणा करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम खैरात नहीं चाहते, हम काम करके कमाएंगे। यह दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। जो हम मध्यप्रदेश की धरती पर करेंगे। मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना हम बना रहे हैं। लर्न एंड अर्न के अंतर्गत युवाओं को कम से कम 8000 रुपए दिए जाएंगे। 1 जून से रजिस्ट्रेशन और 1 जुलाई से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा। युवा आयोग का पुनर्गठन 5 अप्रैल तक कर दिया जाएगा। जो युवाओं की समस्या सुनेगा। अगले साल जो बजट आएगा उसमें युवा बजट अलग से आएगा। इस साल खेल विभाग का 750 करोड़ का बजट है। मध्यप्रदेश में खेली एमपी यूथ गेम आयोजित किए जाएंगे। योग की शिक्षा शुरू करेंगे। हर गांव में खेल का मैदान बनाया जाएगा। सीएम ने कहा कि मुझे लगता है कि हम कई भाषाएं सीखकर नौकरी पा सकते हैं। यदि बच्चे अलग-अलग भाषाएं सीखना चाहते हैं तो उसकी भी व्यवस्था करेंगे। इंक्यूबेशन सेंटर खोले जाएंगे।1000 करोड़ की लागत से स्टूडेंट इनोवेशन फंड बनाया जाएगा। जिला स्तर पर विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र शुरू करेंगे। ट्राइबल म्यूजियम की अवधि पर हमारे कलाकारों को मानदेय अब केवल वन टाइम ही परीक्षा शुल्क देना होगा। अलग-अलग परीक्षा के लिए शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी। अगर इंटरव्यू के लिए दिल्ली जाना पड़ेगा तो उन बच्चों को मध्यप्रदेश भवन में निशुल्क रहने की व्यवस्था की जाएगी। मां तुझे प्रणाम योजना के तहत यात्राओं का आयोजन किया जाएगा।
 

 

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!