Edited By Devendra Singh, Updated: 08 Jul, 2022 03:19 PM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार के साथ गृह ग्राम जैत में मतदान किया।
बुधनी (अमित शर्मा): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chuohan) ने सपरिवार गृह ग्राम जैत पहुंचकर त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव (trilayer panchayat election 2022) के लिए ग्राम जैतपुरा पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। उल्लेखनीय है कि ग्राम जैत की पंचायत समरस पंचायत है। इस पंचायत के सभी पंच और सरपंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। ग्राम जैत से बुधनी जनपद पंचायत (budni janpat panchayat election 2022) के वार्ड क्रमांक -13 से सदस्य का निर्वाचन भी निर्विरोध हुआ है। केवल जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक-14 के उम्मीदवार के चुनाव के लिए मतदान हुआ है।
सबसे बड़ा महादान है मतदान: शिवराज सिंह चौहान
सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chuohan) ने सपरिवार केवल जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए मतदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी मतदाताओं से जागरूकता के साथ मतदान करने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने कहा की मतदान लोकतंत्र (democracy of india) की परम्परा में सबसे बड़ा दान है। सभी मतदाताओं से बढ़ चढ़कर मतदान की अपील करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm of mp) ने सभी से अपने अपने शहरों व निकायों के विकास में सहयोग देने की बात कही।