Edited By Vikas Tiwari, Updated: 29 Oct, 2025 01:28 PM

कटनी में भाजपा नेता नीलू राजक की हत्या ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। इस घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई और घटनास्थल पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
भोपाल: कटनी में भाजपा नेता नीलू राजक की हत्या ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। इस घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई और घटनास्थल पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कटनी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति की मृत्यु अत्यंत दुखद है। उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक-संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को तुरंत कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने एक आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। सीएम ने कहा कि हाल ही में जबलपुर में आयोजित संभागीय बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि अपराधी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को कटनी भेजकर शोक-संतप्त परिवार से मिलने तथा संवेदना व्यक्त करने के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य में कानून–व्यवस्था के साथ किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी कानून-व्यवस्था को चुनौती देगा, उसे उसके कृत्य का परिणाम भुगतना पड़ेगा।