Edited By Desh sharma, Updated: 22 Dec, 2025 07:04 PM

मध्य प्रदेश में निगमों और मंडलों में नियुक्तियों की अटकलों के बीच ही सीएम मोहन यादव दिल्ली पहुंच गए हैं। निगम-मंडलों में नियुक्तियों की कवायद के बीच मोहन का दिल्ली में पंहुचना एक बड़ा इशारा कर रहा है।
(डेस्क): मध्य प्रदेश में निगमों और मंडलों में नियुक्तियों की अटकलों के बीच ही सीएम मोहन यादव दिल्ली पहुंच गए हैं। निगम-मंडलों में नियुक्तियों की कवायद के बीच मोहन का दिल्ली में पंहुचना एक बड़ा इशारा कर रहा है। इस दौरे से उन पार्टी नेताओं की सांसे तेज हो गई हैं जो निगमों और मंडलों में पद पाने की हसरत पाले हुए हैं.
कुछ नाम पहले हो चुके हैं फाइनल
वहीं खबर है कि कुछ नाम पहले ही फाइनल हो चुके हैं और इनकी घोषणा भी हो सकती है। लेकिन नामों के ऐलान के बीच सीएम मोहन यादव के राजनाधी दौरे ने पार्टी नेताओं की धुकधुकी जरुर बढ़ा दी है।सीएम मोहन यादव ने दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के साथ ही कुछ केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की है ।
निगम-मंडलों में नियुक्तियों का लंबे समय से इंतजार
मध्य प्रदेश में निगमों और मंडलों में नियुक्तियों को लेकर काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। ये बात भी सामने आ रही है कि बीजेपी के बहुत से सीनियर नेताओं का महत्वपूर्ण पोस्टों पर विराजमान किया जाना भी तय है। सीएम मोहन यादव और प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल इस संबंध में कई पदाधिकारों से चर्चा भी कर चुके हैं।
जो अंदर की खबर है वो ये है कि निगमों-मंडलों में नियुक्तियों को लेकर मोहन सरकार और संगठन में राय बन चुकी है। कुछ नामों फाइनल किए जा चुके हैं जिनका ऐलान करना बाकी है। लेकिन कुछ नेताओं की धड़कन तब और तेज हो गई जब सोमवार को सीएम मोहन यादव दिल्ली पहुंच गए। मोहन के इस दौरे से दावेदारों में धुकधुकी बढ़ गई । दिल्ली में मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से भी मुलाकात की है।