Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Nov, 2024 06:20 PM
भिंड जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव छुट्टी के दिन जिला अस्पताल में अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए।
भिंड। (देवेश चतुर्वेदी): मध्य प्रदेश के भिंड जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव छुट्टी के दिन जिला अस्पताल में अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने SNCU वार्ड में पहुंच कर फायर सेफ्टी को देखा, इस दौरान PICU वार्ड में स्टाफ के द्वारा फायर सेफ्टी को चलवाया गया। दरअसल में झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद भिंड का जिला प्रशासन एक्टिव नजर आ रहा है और सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए जिला अस्पताल का कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण किया और किस तरह से फायर सेफ्टी की व्यवस्थाएं की गई है और अगर आग लगती है तो किस तरह से इस पर काबू पाया जाता है।
इसको लेकर स्टाफ से फायर सेफ्टी को चलाते नजर आए सिविल सर्जन डॉ R N राजोरिया ने कहा है कि कलेक्टर के द्वारा जिला अस्पताल में देखा गया है। अगर कोई कमी आती है तो उसकी व्यवस्थाएं की जाएगी। हालांकि झांसी में हुई 10 बच्चों की मौत के बाद भिंड जिला अस्पताल का प्रशासन अपनी-अपनी व्यवस्थाओं में लगा हुआ है, इस तरह की कोई घटना ना हो भिंड में इसको लेकर जिला अस्पताल में निरीक्षण किया गया है।