सुरक्षा देने गई पुलिस खुद हो गई हमले की शिकार! 50 से अधिक लोगों ने कर दिया आक्रमण, दो जवान जिला अस्पताल में भर्ती

Edited By meena, Updated: 05 Jan, 2026 07:39 PM

police sent to provide security in guna become victims of an attack themselves

गुना जिले के चांचौड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पेंची में सोमवार को भारी तनाव की स्थिति बन गई। अंतरजातीय विवाह के मामले में सुरक्षा देने गई पुलिस टीम पर लड़की पक्ष के लगभग 50 लोगों ने लाठी-डंडों ...

गुना (मिस्बाह नूर) : गुना जिले के चांचौड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पेंची में सोमवार को भारी तनाव की स्थिति बन गई। अंतरजातीय विवाह के मामले में सुरक्षा देने गई पुलिस टीम पर लड़की पक्ष के लगभग 50 लोगों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में एएसएफ के एक एएसआई और एक आरक्षक बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari

पूरा मामला पेंची निवासी एक युवक और युवती के अंतरजातीय विवाह से जुड़ा है। पुलिस ने हाल ही में लड़की को बरामद कर सुरक्षा के लिहाज से 'वन स्टॉप सेंटर' भेज दिया था। सोमवार को लड़की पक्ष के लोगों ने थाने पहुंचकर धमकी दी थी कि यदि लड़की उन्हें नहीं सौंपी गई, तो वे लड़के वालों के घरों में आग लगा देंगे। लड़की पक्ष की धमकी के बाद पुलिस ने एहतियातन कुछ जवानों को लड़के के घर की सुरक्षा और निगरानी के लिए भेजा था। तभी आरोपियों ने पहले एक आरक्षक को बंधक बना लिया। जब उसे छुड़ाने के लिए पुलिस बल पहुंचा, तो उपद्रवियों ने हमला बोल दिया।

PunjabKesari

हमलावरों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ पथराव शुरू कर दिया। हालात इतने बिगड़ गए कि जान बचाने के लिए पुलिसकर्मियों को नेशनल हाइवे 46 की तरफ भागना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची भी झोंकी गई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। इस खूनी संघर्ष में एएसएफ के एएसआई नवाब सिंह और आरक्षक मंगल सिंह गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। दोनों को तत्काल गुना जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ उनका इलाज जारी है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। हमलावरों की संख्या 50 से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है, हालांकि फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!