कफ सिरप कांड पर भड़की कांग्रेस: पूतना का पुतला लेकर विधानसभा पहुंची, सरकार पर बड़ा हमला

Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Dec, 2025 01:12 PM

congress enraged over cough syrup scandal reached assembly with putana s effigy

मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज शुरू होते ही हंगामेदार माहौल में बदल गया।

भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज शुरू होते ही हंगामेदार माहौल में बदल गया। छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से बच्चों की हुई मौतों के विरोध में कांग्रेस के विधायक अनोखे अंदाज़ में विधानसभा पहुंचे।

महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे कांग्रेस विधायकों ने बच्चों के पुतले और पूतना का दृश्य सजाकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कफ सिरप की बोतलों को रस्सी से लटकाकर विधायकों ने सरकार की मंशा और लापरवाही पर सवाल उठाए।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने तीखा हमला बोलते हुए कहा - 

मध्य प्रदेश में इतना बड़ा कांड हो गया, मासूम बच्चों की मौत हो गईं, लेकिन सरकार की चुप्पी शर्मनाक है। एक डॉक्टर को सस्पेंड कर देने से क्या यह मामला खत्म हो जाएगा? असली दोषियों पर कब कार्रवाई होगी?

PunjabKesariसिंगार यहीं नहीं रुके, उन्होंने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा - 

राज्य कुपोषण में नंबर-1 है, लेकिन सरकार कृष्ण भक्ति दिखाती है और काम पूतना जैसा करती है। बच्चे मर रहे हैं और सरकार तमाशा देख रही है। विधानसभा के बाहर हुए इस नाटकीय प्रदर्शन ने सत्र के पहले ही दिन राजनीतिक पारा चढ़ा दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!