Edited By meena, Updated: 07 Jun, 2024 06:27 PM
उज्जैन शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष पर वक्फ बोर्ड के साथ सात करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप लगे हैं...
उज्जैन (विशाल सिंह): उज्जैन शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष पर वक्फ बोर्ड के साथ सात करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप लगे हैं। उन्हें वक्फ ने नोटिस भेजा है औक साथ ही साथ 7 दिन में जवाब तलब करके को कहा है। पुलिस ने वक्फ बोर्ड की जमीन के दुकानदारों को धमकाकर अवैध वसूली करने के आरोप में केस दर्ज किया है।
कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष और शहर युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रियाज खान 26 वर्ष तक उज्जैन वक्फ बोर्ड के भी अध्यक्ष रहे हैं। इसके चलते बोर्ड की मदार गेट मस्जिद व कब्रिस्तान सहित अन्य सम्पत्तियां की देख रख करते रहे है। वक्फ बोर्ड भोपाल ने रियाज पर 2006 से 2023 तक 7 करोड़ 11 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है और नोटिस भेजकर सात दिन में जवाब तलब किया है।
कोतवाली सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया खाराकुंआ क्षेत्र की दुकानों में अवैध वसूली को लेकर वक्फ बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष ने आवेदन दिया था जिसमें उन्होंने वक्फ की जमीन पर बनी दुकानों के किरायदारों से डरा धमका कर किराया वसूल करने की शिकायत की थी। जांच के बाद डरा धमकाकर वसूली करने के आरोप में रियाज के खिलाफ़ धारा 384 में केस दर्ज किया है।
वक्फ बोर्ड का आरोप है कि रियाज ने आपके कार्यकाल अनाधिकृत रूप से वक्फ के किराएदारों से वसूली की है. साल 2006-2007 से साल 2022-23 तक 7 करोड़ 11 लाख, 99 हजार रुपए की वसूली रकम पाई गई है। इसके बाद रियाज के कार्यकाल की जांच के लिए 2 अगस्त 2023 को समिति गठित की थी। जांच में पता चला रियाज ने वक्फ बोर्ड ने मदारगेट पर 115 दुकानों, 2 स्कूल बिल्डिंग तथा 5 आफिस रूम का निर्माण वक्फ सम्पत्ति के रूप में किया। रियाज ने इन सम्पत्तियों का कई वर्षों तक किराया वसूला लेकिन इसकी जानकारी वक्फ बोर्ड को नहीं दी और किराए से प्राप्त आय का हिसाब भी वक्फ को नहीं दिया।