Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Jul, 2024 02:36 PM
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के युगपुरुष धाम आश्रम में हुई बच्चों की मौत के मामले में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर इस घटना को लेकर विरोध दर्ज कराया, कांग्रेस का आरोप है की युगपुरुष धाम आश्रम में हुई घटना को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है।
अब तक पुलिस और प्रशासन ने बच्चों की मौत के मामले में कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है और ना ही आश्रम संचालकों की गिरफ्तारी की गई है।कांग्रेस का आरोप है की इस आश्रम के संचालक के साथ भाजपा नेताओं की सांठगांठ है।
इसी के चलते अधिकारी इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मामले में पुलिस और जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने आगे भी विरोध-प्रदर्शन करने की बात कही है।