पीएम श्री वायु सेवा पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल

Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Jul, 2024 03:03 PM

congress raised questions on pm shri vayu seva

पीएम श्री वायु सेवा योजना पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गई पीएम श्री वायु सेवा योजना पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं और उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के दो माह की बुकिंग फुल के बयान पर पलटवार किया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अब्बास हफीज ने पत्रकार वार्ता कर कहा की एक तरफ तो उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल कह रहे है की दो - दो माह की एडवांस बुकिंग फुल चल रही है....जबकि हकीकत ये है की कई दिनों तक टिकिट ही बुक नहीं हो रहे हैं।

PunjabKesari
 सिंगरोली और उज्जैन की फ्लाइट को बंद कर दिया है। पहले साथ स्थानों से शुरू की गई थी अब सिर्फ पांच स्थानों पर फ्लाइट्स चल रहीं हैं। कल से एक हफ्ते तक किसी भी रूट पर कोई टिकिट ही बुक नहीं हुए हैं फ्लाइट्स में जनता को अपमानित किया जा रहा है..चार सीटर प्लेन को 6 सीटर बनाकर चलाया जा रहा है..चार सीट के अलावा एक स्टाफ सीट को भी पैसेंजर में चलाया जा रहा है। एक टॉयलेट सीट के ऊपर सीट बनाई गई है, ये मेने खुद जबलपुर का सफर किया था तब देखा था।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!