MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा में उठा जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का मुद्दा, कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट

Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Jul, 2024 02:30 PM

congress raised the issue of corruption in tap water mission in the assembly

बजट सत्र के पांचवें दिन सदन में नल-जल मिशन में हो रहे भारी भ्रष्टाचार का मुद्दा गूंजा।

भोपाल। (विनीत पाठक): म प्र विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन सदन में जल जीवन मिशन में हो रहे भारी भ्रष्टाचार का मुद्दा गूंजा। काँग्रेस के साथ बीजेपी विधायको ने भी इस मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा। बीजेपी विधायक प्रभुराम चौधरी ने कहा कि रायसेन जिले के 49 गांवों में नल तो लगे हैं लेकिन उनमें पानी नहीं आ रहा है। क्षेत्र की जनता एक - एक बूंद पानी को तरस रही है। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सभी शिकायतों को जाँच कराकर इनका निराकरण कराया जायेगा। विजयवर्गीय ने कहा आज ही सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए जाएंगे कि वे अधिकारियों के साथ बैठक कर गड़बड़ियों को दूर करें। 

PunjabKesari
इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पूरे प्रदेश में नल जल मिशन में भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। जिस पर कैलाश विजयवर्गीय ने आपत्ति जताते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष को प्रश्नकाल में इस तरह के बयान नही देने चाहिए, उनके बयान को विलोपित किया जाए।

PunjabKesari
 जिस पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने टोका। अध्यक्ष ने कहा कि प्रश्नकाल के दौरान इस तरह की स्थिति नही बनना चाहिए। विपक्ष के साथी समय लेकर अपनी बात कहें। इस पर विपक्ष ने वॉक आउट कर जमकर नारेबाजी की। विपक्ष ने आरोप लगाया कि नल-जल मिशन में हो रहे घोटालों पर सरकार दोषी अधिकारियों को बचाने का प्रयास कर रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!