प्रदेश में पैर पसारता कोरोना, पिछले 24 घंटों में 798 नए मरीज

Edited By Vikas kumar, Updated: 15 Jul, 2020 01:23 PM

corona spread in the state 798 new patients in last 24 hours

पिछले 24 घंटों की बात करें तो 798 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 19000 के पार...

भोपाल (इजहार हसन खान): जहां पूरे देश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, वहीं मध्यप्रदेश भी अछूता नहीं है। प्रदेश में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है। फिलहाल प्रदेश में जो स्थिति है वो किसी विस्फोट से कम नहीं है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो 798 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 19000 के पार पहुंच गई है। वहीं अगर कोरोना संक्रमण की वजह से हो रही मौतों पर नजर डाले तो पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हो गई है।

मेडिकल बुलेटिन

स्वास्थय विभाग की तरफ से 14 जुलाई को मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया। जिसके अनुसार पिछले 24 में प्रदेश में 12477 कोरोना जांचे की गई। जिसमें से 798 पॉजिटिव निकली, और 11679 नेगेटिव। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या पर नजर डाले तो ये आंकड़ा 19005 पहुंच चुका है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कारण 673 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

corona spread, covid-19, Jabalpur, ujjain, Bhopal, indore, Gwalior, new corona patients , medical bulletin, Madhya Pradesh, Punjab kesari

कुछ जिलों में तेजी से फैल रहा संक्रमण

बड़े जिलों में कोरोना का संक्रमण सबसे तेज फैल रहा है। जिसमें सबसे ऊपर है ग्वालियर।  जहां 190 नए मामले दर्ज किए गए। बात करें प्रदेश की राजधानी भोपाल की तो वहां पर 103 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा मुरैना में 98, इंदौर में 51, जबलपुर में 34, उज्जैन में 13, शाजापुर में 19, टीकमगढ़ में 20 राजगढ़ में 23 शिवपुरी में 19, खरगौन में 23, खंडाव में 15 और सागर में 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। आपको बता दें कि अभी तक 13575 लोगों का इलाज करने के बाद, स्वस्थ होने पर उन्हे घर भेज दिया गया है। वहीं फिलहाल 4757 लोगों का इलाज प्रदेश की विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।    

corona spread, covid-19, Jabalpur, ujjain, Bhopal, indore, Gwalior, new corona patients , medical bulletin, Madhya Pradesh, Punjab kesari

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!