अमरावती जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री को बिच्छू ने मारा डंक, अस्पताल में भर्ती

Edited By meena, Updated: 19 Jun, 2023 12:48 PM

corpion stung passenger in amravati jabalpur superfast express train

अमरावती जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री को बिच्छू ने डंक मार दी। जिससे कि यात्री की तबीयत बिगड़ गई।

बैतूल(विनोद पातरिया): अमरावती जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री को बिच्छू ने डंक मार दी। जिससे कि यात्री की तबीयत बिगड़ गई। यात्री को बैतूल में उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, अमरावती जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में पिपरिया निवासी सुनील कुमार शिंदे को बिच्छू ने डंक मार दिया। जिस समय शिंदे को बिच्छू ने डंक मारा वे गहरी नींद में सोए हुए थे। जैसे ही बिच्छू ने डंक मारा उन्हे कुछ काटने का अहसास हुआ। वे जागे और कपड़े झटके तो उसमे से बिच्छू निकला। शिंदे एक्सप्रेस के बोगी नं S6 में सवार हुए थे। वे 7 नं बर्थ पर लेटे थे।

PunjabKesari

यात्री ने बताया कि अचानक मुलताई और आमला के बीच पैर पर किसी कीड़े के काटने का एहसास हुआ और वे घबरा कर उठे। बर्थ के पास की लाइट चालू की तो उन्होंने और आसपास के यात्रियों ने देखा कि एक भूरे कलर का बिच्छू उनके पैर से उतर रहा है। बिच्छू के काटने के बाद तेज दर्द होने पर घटना की सूचना ट्रेन में टीसी को दी गई। जिसने रेलवे कंट्रोल को घटना से अवगत कराया। जिसके बाद बैतूल स्टेशन पर एंबुलेंस भेजी गई। यात्री को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया। फिलहाल यात्री को बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!