सिंगरौली में जनपद कार्यालय के बगल में ही भ्रष्टाचार, पैदल चलने से उखड़ी लाखों की सड़क!

Edited By Himansh sharma, Updated: 29 Dec, 2025 02:01 PM

corruption right next to the district office in singrauli

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की ग्राम पंचायतों में किए गए विकास कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी कर लाखों की राशि की बंदरबांट कर ली जाती है

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की ग्राम पंचायतों में किए गए विकास कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी कर लाखों की राशि की बंदरबांट कर ली जाती है. यही वजह है कि निर्माण कार्य कुछ माह भी नहीं टिकते. यह सब सरपंच-सचिव और इंजीनियर की मिलीभगत से होता है.

जिले की ग्राम पंचायत नौढ़िया में बनी पीसीसी सड़क की वर्तमान हालत इस मिलीभगत का जागता सबूत है.आम तौर पर सड़क को गुणवत्तायुक्त बनाया जाता है ताकि उस पर वाहन चल सकें लेकिन देवसर अस्पताल परिसर में बनी यह पीसीसी सड़क लोगों के पैदल चलने से ही उखड़ गई.

PunjabKesariइस सड़क की निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत नौढ़िया है.अक्टूबर 2024 में स्वीकृत इस सड़क को 5.69 लाख की लागत से बनाया गया था.कार्य पूरा होने के कुछ माह बाद ही सड़क निर्माण में किए गए घोटाले की हकीकत सामने आ गई.यह सड़क जनपद पंचायत कार्यालय के बगल में ही बनाई गई है. इसलिए इसके निर्माण को लेकर और भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

सूत्रों की माने तो जनपद पंचायत देवसर में आने वाली कई ग्राम पंचायतों में जनता के लिए आई विकास कार्यों की राशि का जमकर दुरुपयोग किया गया है.स्थानीय लोग इसे सीईओ की लापरवाही मान रहे हैं.

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!