भाजपा की आस्था की केंद्र गौ माता की MP में दुर्दशा! भोपाल के आश्रय स्थल में गायों की मौत, गंदगी में पड़े गौ माता के शव

Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Jul, 2024 07:56 PM

cows die in bhopal shelter

कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने वीडियो जारी  कर सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

भोपाल। गौ माता हमारी आस्था का केंद्र है....ये बयान अपने भाजपा नेताओं के मुंह से कई बार सुने होंगे, लेकिन मध्य प्रदेश में बीजेपी की आस्था की केंद्र गौ माता किस दुर्दशा में है इसकी भयावह तसवीरें भोपाल के आसरा केंद्र से सामने आईं हैं। भोपाल के आश्रम केंद्र में गायों की मौत के बाद जिस तरह से गंदगी में अमृत गौ माता के शव पड़े हुए हैं जिन्हें ना तो नगर निगम की टीम उठाने पहुंची और ना ही पशुपालन विभाग के कर्मचारियों ने ही सुध ली जिसके चलते जिंदा और बीमार गायों के बीच यह शव पड़े हुए हैं, हालत यह है कि इन गायों के शव अब बदबू मार रहे हैं और इससे महामारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। यह तस्वीर देखकर किसी भी इंसान का दिल ढल जाए और आंखों से आंसू भी निकल जाएंगे। जानकारी के मुताबिक भोपाल के राज्य पशु चिकित्सालय स्थित आसरा स्थल में बड़ी संख्या में गायों की मौत हो गई है, अब सवाल यह उठता है कि करोड़ों खर्च करने के बाद भी गायों की ऐसी दुर्दशा क्यों हो रही है? दूसरी तरफ सरकार और बीजेपी के नेता दोनों ही गायों को आस्था का केंद्र तो मान रहे हैं लेकिन उनके उद्धार के लिए कर कुछ नहीं रहे। राजधानी के आश्रय स्थल में जगह-जगह गायों के शव पड़े हुए हैं बताया जाता है कि 80 गायों की क्षमता वाले आश्रम स्थल में 152 गाय रखी गई थी। इनमें से 10 से 15 गाय अब तक मर चुकी हैं, जिंदा और बीमार गाय के बीच ही मृत गायों के शव पड़े हुए हैं। इस मामले में नगर निगम प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई जानकारी होने के बावजूद भी ना तो नगर निगम ने गाय के शवों को उठाया और ना ही पशुपालन विभाग ने ही कोई सुध ली। 

PunjabKesariकांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने वीडियो जारी  कर सरकार पर लगाए गंभीर आरोप।

इस मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने गायों की दुर्दशा के वीडियो जारी कर सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। कुणाल चौधरी ने कहा कि एक तरफ सिर्फ वोट की राजनीति के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता गायों को हथियार बनाते हैं, गौ माता के नाम पर वोट बटोरने के लिए आस्था का केंद्र बताते हैं, लेकिन बीजेपी के ही राज में गौ माता की दुर्दशा हो रही है चौधरी ने कहा की मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के दौरान प्रदेश भर में कई गौशालाएं खोली गई थी और एक गाय पर 20 रुपये का अनुदान भी सरकार देती थी। जिसे भाजपा सरकार ने 20 रुपये से घटाकर एक रुपए 60 पैसे कर दिया। साथ ही कई गौशालाओं को भी इस सरकार ने बंद करने का काम किया है। जिसके चलते आज गौ माता सड़कों पर डेरा जमाए हुए और वाहनों की चपेट में आकर मौत के मुंह में समा रही है।

PunjabKesariगौ माता की दुर्गति पर भाजपा विधायक का रटा रटाया बयान, गौ पलकों पर ही फोड़ा ठीकरा।

मामले को लेकर भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी ने गौ पालकों पर ठीकरा फोड़ा है। सबनानी ने  कहा-गौपालकों की लापरवाही के कारण ये स्थिति बनती है। हमारी सरकार गायों के मामले में संवेदनशील है सरकार ने गायों के बजट को भी बढ़ाया है। ऐसे मामले सामने आते है तो हमें भी तकलीफ होती है। पशुपालन मंत्री और मुख्यमंत्री को इस पूरे मामले की जानकारी ले रहे है। जल्दी इसको लेकर कड़े कदम उठाए जाएंगे। सबनानी ने एक बार फिर दौहराय की गौमाता हमारी आस्था का केंद्र हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!