Edited By Himansh sharma, Updated: 18 May, 2025 05:38 PM

मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने परीक्षा केंद्रों की पार्किंग में खड़ी दोपहिया वाहनों से मोबाइल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 10 चोरी के मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई जा रही है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रकाश नामदेव, राहुल नायक और शिव भोई के रूप में हुई है। इन आरोपियों की करतूत का खुलासा उस वक्त हुआ जब विजय नगर स्थित गुजराती कॉलेज में परीक्षा देने आई एक छात्रा ने मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
छात्रा ने अपना मोबाइल कॉलेज की पार्किंग में खड़ी अपनी एक्टिवा की डिक्की में रखकर परीक्षा देने गई थी। परीक्षा के बाद जब उसने चेक किया तो मोबाइल गायब था। जिसमें क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे स्कूल और कॉलेज के एग्जाम सेंटरों की पार्किंग में खड़ी दोपहिया वाहनों को निशाना बनाकर मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि इन्होंने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और क्या इनसे जुड़ी कोई और चोरी की घटनाएं भी सामने आ सकती हैं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच जारी है।