Edited By Vikas Tiwari, Updated: 31 May, 2023 03:36 PM

जबलपुर के बरगी में एक आदिवासी परिवार अपनी जमीन बचाने के लिए दर दर की ठोकर खा रहा है। गांव के ही कुछ लोग उसकी जमीन छीनने की जुगाड़ में है।
जबलपुर (विवेक तिवारी): बरगी विधानसभा (Bargi assembly constituency) की डभोला ग्राम पंचायत में एक आदिवासी परिवार (tribal family) दबंग भू माफिया से परेशान हैं। फरियादी ने जबलपुर के कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर कलेक्टर के सामने अपनी समस्या बताई है, उसने बताया है कि उसकी जमीन हड़पने के लिए माफिया सक्रिय हो गए हैं। वे कहते हैं कि जमीन हमको दे दो, नहीं तो तुमको जान से मार देंगे। डभोला निवासी डालचंद परस्ते ने लक्की सरदार, बब्बन सरदार, मंजीत कौर, मुकेश गौड़ पर आरोप लगाया है कि ये लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
वहीं पीड़ित परिवार अपनी मां के साथ कलेक्टर की शरण में पहुंचा और कलेक्टर से गुहार लगाई है कि उसकी सुरक्षा की जाए और माफिया से उसे बचाया जाए। गौरतलब है कि पीड़ित की मां इसी पंचायत से पूर्व सरपंच भी रह चुकी है।