Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Dec, 2025 08:43 PM

सिंगरौली जिले में शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे कलेक्टर गौरव बैनल अचानक कलेक्ट्रेट में स्थित कई विभागों के कार्यालय में निरीक्षण करने पहुंच गए..
सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे कलेक्टर गौरव बैनल अचानक कलेक्ट्रेट में स्थित कई विभागों के कार्यालय में निरीक्षण करने पहुंच गए.इस दौरान कलेक्टर को 90 कर्मचारी कार्यालय से नदारद मिले।
कलेक्टर ने कार्यालयों में अटेंडेंस रजिस्टर चेक किया.जिसमें अलग - अलग विभागों के कुल 90 कर्मचारियों के हस्ताक्षर नहीं मिले. इसे लापरवाही मानते हुए कलेक्टर ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
जारी नोटिस में कलेक्टर ने 3 दिन के भीतर संतोषजनक जवाब मांगा है.साथ ही चेतावनी दी गई है कि समय पर जवाब न देने वालों पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।