ग्वालियर में रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

Edited By Jagdev Singh, Updated: 21 Dec, 2019 01:16 PM

dead body man found sus circum rail track glass mill gwalior police investigat

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित कांच मिल के पास रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक नगर निगम का कर्मचारी है। वहीं म़तक परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना की खबर मिलने पर हजीरा थाना पुलिस मौके...

ग्वालियर (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित कांच मिल के पास रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक नगर निगम का कर्मचारी है। वहीं म़तक परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना की खबर मिलने पर हजीरा थाना पुलिस मौके पर पंहुची और उसने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह हत्या है या हादसा।

PunjabKesari

मृतक नगर निगम में ड्राइवर के पद पर कार्यरत कर्मचारी अखिलेश साहू है जिसका शव औंधे मुंह ट्रैक पर पड़ा था और ट्रेन से उंसके केवल पैर कटे हुए थे। जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी वहां आ गए। उन्होंने बताया कि अखिलेश कभी- कभी घर नहीं आता था। बीती रात भी वह नहीं आया था। उन्होंने मामला संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जताई है।

PunjabKesari

मृतक के केवल पैर कटने से अब सवाल उठता है कि उसकी मौत का क्या कारण रहा होगा? उसकी हत्या कर ट्रैक पर डाला गया था या वह ट्रेन हादसे का शिकार हुआ था यह पुलिस की जांच का विषय है। वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मृतक अखिलेश की मौत के पीछे क्या कारण था। वहीं हजीरा थाना ग्वालियर के पुलिस आरक्षक गजेंद्र गुर्जर प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच- पड़ताल चल रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!