Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Oct, 2024 02:33 PM
सिहावल जनपद पंचायत क्षेत्र में कोदौरा गांव में गुरुवार को 18 साल की युवती का शव घर के बाहर मिला है।
सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आने वाले सिहावल जनपद पंचायत क्षेत्र में कोदौरा गांव में गुरुवार को 18 साल की युवती का शव घर के बाहर मिला है। आपको बता दें कि इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई, परिजनों ने युवती की हत्या की आशंका जताई है। तत्काल अमलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी युवती के पिता का कहना है कि बुधवार की शाम को सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए थे।
इसके बाद गुरुवार की सुबह उठे तो बेटी नहीं दिखी। जब युवती की तलाश की गई तो शव घर के बाहर मिला उसकी गर्दन पर चोट के निशान है, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई अमलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अमालिया अस्पताल भेज दिया है, अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।