Edited By meena, Updated: 21 Sep, 2023 04:41 PM

उज्जैन के जानकीनगर में एक ही परिवार के चार लोगों की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतकों में पति-पत्नी समेत 2 बच्चे शामिल हैं
उज्जैन(विशाल सिंह): उज्जैन के जानकीनगर में एक ही परिवार के चार लोगों की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतकों में पति-पत्नी समेत 2 बच्चे शामिल हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्ट्या में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। सनसनीखेज यह मामला जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के जानकीनगर का है यहां एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का सामने आ रहा है। मृतक का नाम मनोज राठौर व उसकी पत्नी ममता व दो बच्चे पुत्र लक्की व पुत्री कनक शामिल है। सूचना मिलती है पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा व एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे घटनास्थल का मुआयना किया। पूरे मामले की जांच में जीवाजीगंज पुलिस व फॉरेंसिक की टीम जुटी है।