Video: कोरोना संकट में पत्थरबाजी के बाद धर्मगुरु आए आगे- की लॉकडाउन को मानने की अपील

Edited By meena, Updated: 02 Apr, 2020 08:46 PM

इंदौर में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हुए हमले के मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रदेश के मुखिया शिवराज समेत कई बड़े कांग्रेस व बीजेपी नेताओं ने इस घटना की निंदा की है। इसी कड़ी में अब जिले के धर्म गुरु शहर काजी डॉक्टर इशरत अली और इंदौर जामा मस्जिद के...

इंदौर(गौरव कंछल): इंदौर में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हुए हमले के मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रदेश के मुखिया शिवराज समेत कई बड़े कांग्रेस व बीजेपी नेताओं ने इस घटना की निंदा की है। इसी कड़ी में अब जिले के धर्म गुरु शहर काजी डॉक्टर इशरत अली और इंदौर जामा मस्जिद के मौलाना अहमद यार खान ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है। शहर काजी डॉक्टर इशरत अली ने कहा कि कुछ लोग गलतफहमी में आ जाते हैं कि कोरोना जैसी कोई बीमारी नहीं है। इसी के चलते ऐसी गलत वीडियो जारी कर देते हैं। लेकिन कोरोना वायरस एक खतरनाक बीमारी है। इससे हम लोग ही नहीं बल्कि अमेरिका में पौने दो लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी के अंदर है। मुझे आज आप लोगों के सामने इसलिए आना पड़ा क्योंकि शहर में जो स्वास्थ्य कर्मचारी है वो 24 घंटे लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। सभी को उनका सहयोग करना चाहिए। बातचीत करना चाहिए न कि हमला करना चाहिए।

PunjabKesari

इसी तरह इंदौर मस्जिद के मौलाना अहमद यार खान इमाम ने भी मेडिकल टीम पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि हमारे कुछ नौजवान लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को एक जिम्मेदार शहरी बनने की हिदायत दी और कहा कि वे शहर और अपने घरवालों, और जिले को कोरोना से बचाने में मदद करें। जो भी शासन प्रशासन के लोग आएं उनका सपोर्ट करें उनसे अच्छी तरीके से बात करें। ऐसा ना हो कि आप उनसे बदतमीजी करें। स्वास्थय कर्मियों से जांच में सहयोग कर अपना भविष्य सुरक्षित करें। पुलिसकर्मियों से भी सहयोग करने की अपील की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!