Edited By Vikas Tiwari, Updated: 12 Feb, 2023 05:10 PM

पुलिस ने 3 बदमाशों से भारी मात्रा में नशे का सामान जब्त किया है। तीनों बदमाशों के पास से पुलिस ने एक कार और मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
दुर्ग (के. प्रदीप): छत्तीसगढ़ को उड़ता पंजाब (udta punjab) बनाने की कोशिश करने वाले गिरोह का पुलिस से भंडाफोड़ किया है। दुर्ग पुलिस (durg police) ने नशीली दवाओं के साथ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 3 बदमाशों से भारी मात्रा में नशे का सामान जब्त किया है। तीनों बदमाशों के पास से पुलिस ने एक कार और मोटरसाइकिल भी जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ धारा 22 नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। खास बात यह है कि तीनों शातिर नशे की दवाइयां कुरियर कंपनी (courier services company) से मंगाते थे।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि दुर्ग पुलिस काफी समय से नशे का अवैध व्यापार करने वालों पर नजर रखे हुई थी। अभिषेक पल्लव ने इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए थे। विशेष सूत्रों से पुलिस को पता चला कि सेक्टर 7 निवासी मोनू सरदार उर्फ विजय गिल नशीली दवाओं का व्यापार करता है और भारी मात्रा में नशीली दवा युवाओं के बीच खपा रहा है। इसके बाद पुलिस ने मोनू सरदार को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि सेक्टर-7 भिलाई ओव्हर ब्रिज के गार्डन के पास एक कार एवं बुलेट मोटर सायकल में कुछ लड़के नशीली दवाइयां बेचने ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलने पर भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में बैठे तीनों लड़कों को हिरासत में लिया।

वेटनरी डॉक्टर समेत 3 गिरफ्तार
पुलिस ने मोनू सरदार के साथ अंकुश कुमार और शैलेश कुमार को गिरफ्तार किया है। नशीली दवाइयों को वे कुरियर के माध्यम से मंगाते थे। तीनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कुल 9600 नग नशीली कैप्सूल स्पास दांकेन प्लस जब्त की है। इसके साथ ही 18 हजार रुपए नगद, 1 कार और बुलेट के साथ मोबाइल जब्त किया है। आरोपी अंकुश कुमार ने पूछताछ में अपने आप को वेटनरी डॉक्टर बताया है।