पहाड़ गढ़ के जंगलों में पुलिस और गुड्डा गुर्जर में मुठभेड़, चंबल के डाकू को पकड़ने में एक बार फिर नाकाम रही पुलिस
Edited By meena, Updated: 24 Sep, 2022 07:19 PM

मुरैना के पहाड़ गढ़ के जंगलों में पुलिस और चंबल के कुख्यात डकैत गुड्डा गुर्जर के बीच हुई। मुठभेड़ काफी देर तक चली और इस दौरान ताबड़तोड़ गोलियां चली। पुलिस डकैत गुड्डा गुर्जर को पकड़ने में असफल रही और गोलियों की गूंज से फरार हो गई।
मुरैना (अमन सक्सेना): मुरैना के पहाड़ गढ़ के जंगलों में पुलिस और चंबल के कुख्यात डकैत गुड्डा गुर्जर के बीच हुई। मुठभेड़ काफी देर तक चली और इस दौरान ताबड़तोड़ गोलियां चली। पुलिस डकैत गुड्डा गुर्जर को पकड़ने में असफल रही और गोलियों की गूंज से फरार हो गई। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि एक गोली गुड्डा गुर्जर के सिर के नजदीक से होती हुई निकली जिससे उसे भी एहसास हुआ होगा कि आखिरकार पुलिस भी कम नहीं पड़ने वाली है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि अभी हमारे हाथ सफलता नहीं लगी है परंतु यह नहीं है कि हमने कार्य योजना छोड़ दी है। जल्द इस पूरे घटनाक्रम पर चंबल के कुख्यात डकैत गुंडा गुर्जर की गिरफ्तारी होगी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया है कि पूरे मुठभेड़ के कार्यक्रम में मुरैना की कैलारस पुलिस पहाड़ गढ़ पुलिस साइबर सेल प्रभारी सचिन पटेल की टीम मौजूद रही। काफी देर तक डकैतों से आमने सामने खड़े होकर की गोलीबारी परंतु जंगलों के रास्ते को भांपते हुए निकल गई।
डकैत की टीम की पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि तलाश जारी है। आज भी धैर्य और संयम के साथ हमारी टीम डटी हुई है। जल्द हमें बड़ी सफलता हाथ लगेगी। गौरतलब है कि मुरैना जिले में आसपास के इलाकों में कुख्यात डकैत गुर्जर का भय फैल रहा है। गुड्डा गुर्जर के नाम से मुरैना ग्वालियर भिंड एवं राजस्थान के धौलपुर तक भय का माहौल रहता है। यही एकमात्र ऐसा डकैत है जो आए दिन मूमेंट में दिखाई देता है। इसको लेकर पूरी तरीके से कार्य योजना बनाई जा चुकी है। पुलिस अधीक्षक ने उम्मीद जताई कि पुलिस को जल्द ही मामले में बड़ी सफलता मिलेगी।
Related Story

शहडोल में एक ही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर दो लोगों की मौत, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्त एक्शन लें पुलिस अधिकारी : CM मोहन यादव

नायब तहसीलदार को ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

गुना में शादी समारोह में विवाद, दो गुटों में पत्थरबाजी, पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

दमोह पुलिस ने लूट की वारदात का किया बड़ा खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

भूपेंद्र सिंह का एक और कांड! भतीजे के अवैध क्रशर ने बर्बाद की मासूम की जिंदगी, नहीं होने दे रहे...

MP के जंगल में दोस्त के साथ खूनी खेल! एक ने रेता गला, दूसरे ने वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा

मोहन कैबिनेट की अहम बैठक, जंगली हाथियों के प्रबंधन के लिए करोड़ों की योजना को मिली स्वीकृति

दूल्हे-दुल्हन ने बनाई ऐसी रील की मच गया बवाल, एक्शन लेने की तैयारी में पुलिस