बड़ी खबर, ग्वालियर में पुलिस और इनामी बदमाशों के बीच मुठभेड़, थाना प्रभारी घायल, अंधेरे का फायदा उठा भागे बदमाश
Edited By Desh sharma, Updated: 06 Nov, 2025 07:08 PM

ग्वालियर में पुलिस और इनामी बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर है। इनामी बदमाश योगी गुर्जर और कल्ली गुर्जर से पुलिस का आमन- सामना हुआ है। जानकारी के मुताबिक पुलिस के ललकारने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी
ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर में पुलिस और इनामी बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर है। इनामी बदमाश योगी गुर्जर और कल्ली गुर्जर से पुलिस का आमन- सामना हुआ है। जानकारी के मुताबिक पुलिस के ललकारने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी जिसके चलते पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर बहमाश भागने में कामयाब रहे हैं।
हस्तिनापुर और बेहट के जंगल के पास दोनों बदमाशों की मूवमेंट की खबर मिली थी जो शहर से 25 किलोमीटर की दूरी पर है। हालांकि इस मुठभेड़ में बेहट थाना प्रभारी महावीर सिंह मामूली रूप से चोटिल भी हुए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस जंगल की घेराबंदी करके बदमाशों को ढूंढने का प्रयास कर रही है । मौके पर मिले बड़ी संख्या में खाली कारतूस भी मिले हैं। अंधेरे का लाभ उठाकर बदमाश पुलिस की घेराबंदी से भाग निकले।
आपको बता दें कि धौलपुर और मुरैना में भी दोनों बदमाशों पर ईनाम घोषित है, पुलिस बदमाशों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 109 के तहत कार्रवाई कर रही है।