BSF में नहीं हुई सिलेक्शन, घरवालों से छिपाने के लिए बना नकली जवान, BSF एरिया में सेल्फी लेते हुआ गिरफ्तार

Edited By meena, Updated: 19 Jun, 2023 07:17 PM

fake jawan arrested for taking selfie in bsf area

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित BSF के अफसरों ने एक ऐसे नकली BSF सिपाही को पकड़ा है जो कि मेडिकल की परीक्षा में फेल हो गया था

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित BSF के अफसरों ने एक ऐसे नकली BSF सिपाही को पकड़ा है जो कि मेडिकल की परीक्षा में फेल हो गया था। यह बात वह परिवार के लोगों को नहीं बता पा रहा था। परिवार के लोगों को वर्दी में सेल्फी भेजने के लिए उसने पुलिस स्टोर से ड्रेस खरीदी और सेल्फी लेने BSF परिसर पहुंच गया। लेकिन गेट पर बीएसएफ सिपाही ने उससे पूछताछ कर ली। जानकारी ठीक से नहीं देने के चलते उसे थाने लेकर आया गया। जहां उसने इस बात का खुलासा किया।

वही एरोड्रम थाने के एसआई उमा शंकर यादव ने बताया कि बंटी पुत्र प्रह्लाद रैगर निवासी जयपुर राजस्थान के खिलाफ धारा 170,171 में केस दर्ज किया गया है। बंटी बीएसएफ के सीएसडब्लूटी कैंपस में सेल्फी लेने पहुंचा था। जब वहां मौजूद स्टाफ के लोगों ने उससे पूछताछ करते हुए आईडी कार्ड मांगा तो वह नहीं दे पाया। बाद में उसे कैंपस में पूछताछ करने के लिए ले जाया गया और उसके बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वही नकली बीएसएफ सिपाही बंटी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बंटी ने कुछ माह पहले हुई बीएसएफ भर्ती की एग्जाम दी थी। जिसमें वह लिखित एग्जाम में तो पास हो गया था। लेकिन मेडिकल एग्जाम में वह फेल हो गया था। वह इंदौर में रहकर काफी समय से एग्जाम की तैयारी कर रहा था। लेकिन वह इसमें सफल नही हो पा रहा था। रविवार को उसने वर्दी खरीदी थी। वर्दी में सेल्फी लेकर परिवार के लोगों को भेजने वाला था, जिससे उन्हें यह बता सके कि उसकी नौकरी लग गई है। लेकिन उसके पहले ही वह पकड़ा गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!