Edited By meena, Updated: 06 Feb, 2023 05:16 PM

छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक कलयुगी पिता ने अपनी ही दो साल की मासूम बेटी को पटक पटक कर मार डाला। बीच बचाव कर रही पत्नी पर भी जानलेवा हमला कर दिया
भानुप्रतापपुर (लीलाधर निर्मलकर) : छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक कलयुगी पिता ने अपनी ही दो साल की मासूम बेटी को पटक पटक कर मार डाला। बीच बचाव कर रही पत्नी पर भी जानलेवा हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। महिला को गंभीर हालत में कांकेर रेफर किया गया है। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए धमतरी रैफर किया गया है। फिलहाल कच्चे पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दिया है।
थाना प्रभारी तेज वर्मा ने बताया कि पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। करीब 10 से 1:30 के पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया और बच्ची को जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। हमले में पत्नी की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसे कांकेर अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहां से धमतरी रेफर किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर डॉक्टरी मुलाचा किया गया है।