पिता ने अपनी ही बेटी को बनाया हवस का शिकार! राज खुलने के डर से डैम में धक्का देकर खत्म की जिंदगी, लोगों ने की फांसी देने की मांग

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 17 Sep, 2023 07:39 PM

father made his own daughter a victim of lust

जिले में मानवता को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया है। राज खुल जाने के डर से बेटी को डैम में धकेल कर उसकी हत्या कर दी। मृतका और उसके प्रेमी के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग और...

कटनी (संजीव वर्मा): जिले में मानवता को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया है। राज खुल जाने के डर से बेटी को डैम में धकेल कर उसकी हत्या कर दी। मृतका और उसके प्रेमी के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने चौकाने वाला मामले का खुलासा किया है। पिता ने घटना की रात को बेटी को प्रेमी के साथ घर मे ही आपत्तिजनक स्थिति में पाया था।

PunjabKesari, Rapist father, daughter, rape, crime, Katni News, Madhya Pradesh,

पूरा मामला माधवनगर थाना के निवार चौकी का है, जहां 10 सितंबर को एक नाबालिक लड़की की डेड बॉडी ठरका टैंक में उतरता हुई मिली थी। पुलिस ने शव को जलाशय से बाहर निकाल कर मर्ग कायम करके उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। डेड बॉडी निवार के ही उपाध्याय परिवार की सत्रह वर्षीय बेटी की थी। गांव वालों ने लड़की की हत्या होने की आशंका जाहिर करते हुए उसी दिन गांव में मृत बेटी का शव रख चक्का जाम करते हुए धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस से मामले की बारीकी से जांच की मांग भी की गई थी। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ।

PunjabKesari, Rapist father, daughter, rape, crime, Katni News, Madhya Pradesh,

नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान गांव वालों से पूछताछ पर यह तथ्य सामने आया कि मृतका का किसी अमन नामक युवक से प्रेम प्रसंग था। संदेह के आधार पर पुलिस ने गांव के ही रहने वाले अमन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसके द्वारा खुलासा किया गया, कि घटना के एक दिन पूर्व रात में युवती और उसको उसके परिजनों ने संदिग्ध अवस्था में पकड़ा था। अमन और मृतका के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत की रिकार्डिंग ने भी कई राज खोल दिए। मृतका ने अमन को यह भी बताया था, कि उसके पिता के द्वारा उसके साथ गलत कृत्य किया जाता है। लड़की को जब संदिग्ध अवस्था में पकड़ा और घर वालों ने जब इसका विरोध किया तो लड़की के द्वारा धमकी दी गई कि हम सारी चीजें बाहर बता देंगे। धमकी से डरे पिता ने उससे कहा कि तुमको बुआ के घर ले चलते हैं। बुआ के यहां ले जाने का कहकर लड़की को अपने साथ डैम की तरफ ले गया और वहां उसको डैम में धक्का दे दिया। मामले में पुलिस ने पिता के विरुद्ध धारा 302 और प्रेमी अमन के खिलाफ भी धारा 354 के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 08 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!