Edited By Desh sharma, Updated: 02 Dec, 2025 04:13 PM

भिंड में किन्नरों के बीच जमकर विवाद हुआ । बात कहा सुनी से शुरु हुई लात-घूंसों तक पहुंच गई और कोहराम मच गया। इस लड़ाई में एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भिंड (देवेश चतुर्वेदी ): भिंड में किन्नरों के बीच जमकर विवाद हुआ । बात कहा सुनी से शुरु हुई लात-घूंसों तक पहुंच गई और कोहराम मच गया। इस लड़ाई में एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल बधाई माँगने को लेकर हुए विवाद से इलाके में हड़कंप मच गया। काफी समय से एरिया बंटवारे को लेकर किन्नरों में विवाद चल रहा है। यही विवाद मारपीट में तब्दील हो गया और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के किन्नर को पकड़कर गाड़ी में भी बिठा लिया। इस दौरान काफी बवाल मचा। ये वारदात देहात थाना क्षेत्र के शास्त्री कॉलोनी की है।