वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, दुकानदारों से जब्त किए गए दुर्लभ जीवों के अंग

Edited By shahil sharma, Updated: 21 Feb, 2021 02:16 PM

forest department recovered animal body parts in ratlam

वाइल्ड लाइफ इंडिया और वन विभाग की टीम ने शहर के दो कारोबारियों के यहां छापा मार प्रतिबंधित दुर्लभ व संरक्षित श्रेणी के वन्य प्राणियों के अंगों को जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान दोनों व्यापारियों से शेर, उल्लू, गोह, जंगली बिल्ली समेत कई वन्य...

रतलाम (समीर खान):  वाइल्ड लाइफ इंडिया और वन विभाग की टीम ने शहर के दो कारोबारियों के यहां छापा मार प्रतिबंधित दुर्लभ व संरक्षित श्रेणी के वन्य प्राणियों के अंगों को जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान दोनों व्यापारियों से शेर, उल्लू, गोह, जंगली बिल्ली समेत कई वन्य प्राणियों के भारी मात्रा में अंग व अवशेष मिले हैं।

PunjabKesari

टीम ने इस मामले में 3 व्यापारियों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है। मामले की जानकारी देते हुए वन मंडालिधिकारी डी. एस. डोडवे ने बताया की लगातार सूचना मिल रही थी कि शहर के कुछ व्यापारी प्रतिबंधित और दुर्लभ वन्य प्राणियों के अंगों का अवैध कारोबार कर रहे हैं, जिसके बाद वाइल्ड लाइफ इंडिया ओर वन विभाग ने जिला पुलिस की मदद से मिर्ची गली माणक चौक के हकीमुद्दीन-गुलामअली और चौमुखीपुल के पास राजेश पटवा की दुकान पर ग्राहक बनकर टीम भेजी और सामग्री आते ही छापा बोला।

यहां तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सामग्री जब्त हुई, जिसमें वन्य प्राणियों के अंग-प्रत्यंग शामिल हैं। इस कार्रवाई के दौरान दोनों दुकानों को सील कर दिया गया है। फर्म संचालकों हकीमुद्दीन ओर राजेश पटवा, संजय पटवा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

PunjabKesari

इनके सहयोग से मिली सफलता

इस पूरी कार्रवाई में पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर अनुराग यादव सहित अन्य पुलिसकर्मियों के अलावा वन विभाग के एसडीओ रामचंद्र गहलोत, डिप्टी रेंजर तनवीर खान, राधेश्याम जोशी, फॉरेस्ट गार्ड बेनेडिक्ट एंथोनी, वनपाल भंवरलाल मईड़ा सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही।

PunjabKesari

राजेश पटवा की दुकान से जब्त की गई सामग्री

हत्था जोड़ी – 19 नग (अनुसूची-1)

बारह सिंगा के सींग – 24 टुकड़े

मोलस – वजन करना बाकी (अनुसूची-1,पार्ट 4बी)

फायर फीटल – वजन करना बाकी (अनुसूची-1)

कुट – वजन करना बाकी (अनुसूची-6)

हकीमुद्दीन-गुलामअली, मिर्ची गली की दुकान से जब्त सामग्री

बारसिंह सिंगे का सींग- 01 नग (अनुसूची-1)

बारह सिंघे का सींग – 01 नग टुकड़ा (अनुसूची-1))

इंदर जाल – 04 नग (अनुसूची-1)(सी-जेम)

सियार सींगी – 07 नग (अनुसूची-2)

शेर के नाखून – 02 नग (अनुसूची-1)

उल्लू का नाखून – 02 नग (अनुसूची-1)

हत्था जोड़ी – 05 नग (अनुसूची-1)

जंगली बिल्ली पित्त – 01 नग (अनुसूची-2)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!