Edited By Vikas Tiwari, Updated: 18 Jun, 2023 01:32 PM

पुलिस ने तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी एक मकान में सघन जांच के दौरान गांजा, हुक्का अन्य आपत्तिजनक सामग्री सहित कई ऐसे समान मिले हैं.
दुर्ग (प्रदीप): भिलाई के तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी (talpuri International Colony in Bhilai) में पुलिस ने 1888 मकानों की जांच की. पुलिस ने सघन जांच के दौरान गांजा, हुक्का अन्य आपत्तिजनक सामग्री सहित कई ऐसे समान मिले हैं. छापा के दौरान एक मकान में पुलिस ने गुटखा बनाने की मशीन जब्त की है. पुलिस ने 25 से भी ज्यादा लोगों को संदिग्ध मानकर हिरासत में लिया है, साथ ही कुछ प्रेमी जोड़ों को भी पकड़ा है।
भिलाई में हाउसिंग बोर्ड (bhilai housing board) द्वारा एक सुंदर बसाहट को बसाने के लिए तालपुरी नाम से कॉलोनी बनाई गई. इसमें 2 पार्ट में लगभग 6 हजार के आसपास मकान बनाएं गए हैं. इस कॉलोनी को भिलाई की सबसे वीआपी कॉलोनी माना जाता है, लेकिन सबसे अधिक अपराध और गलत कार्य भी इसी कॉलोनी में ही हो रहा है.आज पुलिस की छापामार कार्रवाई में यह साबित हो गया. लगभग 300 जवानों के साथ पुलिस ने छापा मारा तो कई घरों की हालत देखने लायक थी. लगभग 70 युवक युवतियां इस कॉलोनी में खुद को लिव इन रिलेशनशिप में रहने की बात सामने आई है, तो वही 150 से भी अधिक ऐसे लोग पकड़े गए है, जो कहां के रहने वाले हैं क्यों यहां रह रहे हैं, उसकी जानकारी वह नहीं दे पा रहे हैं.

पुलिस सबको हिरासत में लेकर जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान डेढ़ सौ से ज्यादा पुलिस बल और 15 निरीक्षक भी शामिल थे. फिलहाल सभी संदिग्धों को पुलिस कंट्रोल रूम बुलाकर विवेचना की जा रही है, तो वही कुछ संदेशों का सीडीआर भी निकाला जा रहा है.