Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Oct, 2024 04:50 PM
इंदौर जिले में गुरुवार दोपहर को इंदौर के विजय नगर क्षेत्र की एक बिल्डिंग से एक युवती गिर गई।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में गुरुवार दोपहर को इंदौर के विजय नगर क्षेत्र की एक बिल्डिंग से एक युवती गिर गई। युवती दुकान के शेड पर जा गिरी। उसे गिरते देख लोग बचाने दौड़े और दो व्यक्तियों ने उसे शेड से उतार कर अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।प्रत्यक्षदर्शी की माने तो युवती ने जानबूझकर बिल्डिंग से छलांग लगाई है, वहीं पुलिस की प्राथमिक जांच में युवती का नाम नंदिनी सामने आया है और उसकी उम्र करीब 22 वर्ष है युवती नेहरू नगर में रहने वाली है।
घटना की जानकारी मिलते ही युवती के परिजन भी अस्पताल में पहुंचे, हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी,फिलहाल युवती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। इस मामले में एडिशनल DCP अभिनव विश्वकर्मा ने गुरुवार को बताया कि युवती के छत से गिरने की घटना सामने आई है, फिलहाल विजय नगर थाने की पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।