Edited By meena, Updated: 23 Jul, 2024 05:43 PM

बैतूल जिले में दिल्ली- चेन्नई रेल मार्ग के बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक मालगाड़ी में आग लग गई...
बैतूल (विनोद पातरिया) : बैतूल जिले में दिल्ली- चेन्नई रेल मार्ग के बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक मालगाड़ी में आग लग गई। कोयले से भरी मालगाड़ी के डिब्बे में तेज धुंआ उठता देख बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को रोक दिया गया। वहीं मामले की सूचना रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों एवं फायर ब्रिगेड को दी गई। जिस पर फायर ब्रिगेड और घोड़ाडोंगरी से टीआरडी स्टाफ मौके पर पहुंचे। रेलवे ट्रेक के ओएचई की बिजली सप्लाई बंद कर आग पर काबू पाने का कार्य शुरू किया गया। हालांकि आगजनी की घटना समय रहते देख ली गई अन्यथा आग विकराल रूप ले सकती थी।
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ से खंडवा के पास पावर प्लांट में कोयला ले जा रही एक मालगाड़ी बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर रुकी। मालगाड़ी के एक डिब्बे से अचानक धुंआ उठते दिखा। जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। मालगाड़ी को लगभग 3 घंटे बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर खड़े रखा गया। घोड़ाडोंगरी से टीआरडी की टीम बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची और रेलवे की ओएचई की बिजली सप्लाई बंद की गई। इसके बाद शाहपुर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया गया।