Edited By Desh sharma, Updated: 12 Oct, 2025 02:26 PM

उपमुख्यमंत्री ने जहरीले कफ सिरप को लेकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ बच्चों की मौत के बाद अब छिंदवाड़ा पहुँच रहे हैं।
इंदौर (सचिन बहरानी): उपमुख्यमंत्री ने जहरीले कफ सिरप को लेकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ बच्चों की मौत के बाद अब छिंदवाड़ा पहुँच रहे हैं। लेकिन भाजपा सरकार ने कड़ी कार्रवाई करके साफ़ संदेश दिया है कि किसी को बख़्शा नहीं जाएगा
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने SIT का गठन करके आरोपी फ़ैक्ट्री संचालक को तमिलनाडु से गिरफ़्तार किया है। उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार को जो कार्रवाई करेगी वो न्याय दिलाने वाली होगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने आम जनता को राहत देने के लिए जीएसटी में कटौती की, जिससे आम आदमी को त्योहारों पर राहत मिल सके। वहीं मध्यमवर्गीय को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो और ज़्यादा से ज़्यादा व्यापार में भी वृद्धि हो इसलिए जीएटी की दरों में बदलाव किया गया। मोदी जी को आत्मनिर्भर भारत बनाना है और स्वदेशी अपनाना है । इसके साथ ही देवड़ा ने GST के फ़ायदे गिनाए, इस मौके पर उन्होंने कई आंकड़े भी पेश किए