Edited By meena, Updated: 13 May, 2025 06:06 PM

मंगलवार को गुना कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब एक युवक ज़मीनी...
गुना (मिस्बाह नूर) : मंगलवार को गुना कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब एक युवक ज़मीनी विवाद की शिकायत लेकर पहुंचा। दरअसल जनसुनवाई कक्ष के बाहर खड़े आवेदक कृष्णपाल पुत्र राजेंद्र सिंह यादव निवासी ग्राम उरझनाई पर प्रशासन को संदेह हुआ कि वह अपने साथ एक थैले में ज़हर की शीशी लाया है। इसके बाद तहसीलदार गौरी शंकर बैरवा और पुलिस कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ लिया और कलेक्ट्रेट परिसर में ही स्थित जिला शहरी विकास अभिकरण के दफ्तर के अंदर ले गए। वहां उससे काफी देर तक बातचीत की गई। जब युवक दफ्तर से बाहर निकला, तो उसने अधिकारियों पर झूमाझटकी करने का आरोप लगाया।
युवक ने मीडिया को बताया कि उसकी जमीन ग्राम उरझनाई में मुख्य सड़क पर स्थित थी, लेकिन प्रशासन ने मिलीभगत कर उसकी जमीन को पीछे खेत में दर्शा दिया है। जमीन का सीमांकन भी गलत किया गया है। युवक ने बताया कि इस गड़बड़ी की शिकायत वह लगातार स्थानीय स्तर पर कर रहा है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी कारणवश वह मंगलवार को जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर आया था, लेकिन यहां उसकी समस्या सुनने के बजाय उसके साथ अभद्रता की गई।

इस घटनाक्रम के कुछ देर बाद कैंट थाना पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गई। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। कलेक्ट्रेट में इस अप्रत्याशित घटनाक्रम के दौरान काफी देर तक तनाव का माहौल रहा। जनसुनवाई में आए अन्य लोग भी अपनी अर्जियां देने की जल्दबाजी छोड़कर इस पूरे घटनाक्रम को आश्चर्य से देखते रहे।