Edited By meena, Updated: 08 May, 2025 07:55 PM

आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टे के मामले में बुधवार-गुरूवार की रात को नीमच सिटी और साइबर सेल पुलिस ने बडी कार्रवाई की है...
नीमच (मूलचंद खींची) : आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टे के मामले में बुधवार-गुरूवार की रात को नीमच सिटी और साइबर सेल पुलिस ने बडी कार्रवाई की है। मौके से गिरफ्तार दो आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे 10 से 20 गुना लाभ कमाने का लालच देते थे और ऑनलाइन सट्टे के लिए लोगों को जोड़ते थे और फिर हार-जीत का दांव लगाते थे। पुलिस से 4 एंड्राइड मोबाइल, 1 कीपेड मोबाइल, 02 हजार नगदी सहित लाखों का क्रिकेट हिसाब जब्त किया है।
नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिलें के समस्त थाना प्रभारियों को सट्टा, जुआं एवं आईपीएल के दौरान लगने वाले क्रिकेट सट्टे पर सख्ती से अंकुश लगाने संबंधी निर्देश दिये गए है। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन, प्रभारी थाना नीमच सिटी उप निरीक्षक विपीन मसीह एवं प्रभारी सायबर सेल प्रदीप शिंदे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 07.05.25 की रात्रि में यादव मंडी नीमच सिटी से आईपीएल 2025 के चेन्नई सुपर किग्ंस एवं कोलकाता नाइट राइडर के क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन आईडी के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा करते हुए 02 आरोपियों को पकड़ा।
पुलिस टीम द्वारा यादव मंडी नीमच सिटी स्थित कपील यादव के मकान पर दबिश देते आईपीएल के चेन्नई सुपर किग्ंस एवं कोलकाता नाइट राइडर के मैच पर ऑनलाइन आईडी के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा लगाते 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर क्रिकेट सट्टे से संबंधित 05 मोबाइल, 02 हजार रूपयें नगदी सहित 2 रजिस्टरों में लाखों का क्रिकेट हिसाब जप्त किया गया। कपिल यादव एवं अनिल यादव से पूछताछ के दौरान आईडी एवं लाइन के माध्यम से लोगों को 10 से 20 गुना अधिक मुनाफे का लालच देकर अवैध लाभ अर्जित करने का प्रलोभन देकर प्रलोभित कर आरोपीगण अवैध तरिके से पैसा कमाते थे। प्रकरण में आईडी एवं लाइन उपलब्ध करवाने वाले एवं कमीशन पर ग्राहक उपलब्ध करवाने वाले 07 लोगों को भी आरोपी बनाया गया। प्रकरण से जुडें अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ जारी है।
दो मौके से गिरफ्तार, दो भागे
पुलिस ने कपिल यादव पिता भारतसिंह यादव उम्र 28 वर्ष म. न. 49 वार्ड न. 07 यादव मंडी नीमच सिटी और अनिल यादव पिता शेर सिंह यादव उम्र 34 वर्ष मकान न. 03 वार्ड न. 07 यादव मंडी नीमच सिटी को मौके से गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस की दबिश की भनक लगते ही आरोपी मोहित तोमर पिता देवीलाल तोमर गली नम्बर 06 यादव मंडी नीमच सिटी और आशिष कनोजिया निवासी विकास नगर नीमच भाग गए, जिनकी तलाश की जा रही है।