शराब, जुआ-सट्टा करवाने से फुर्सत नहीं...पूर्व विधायक ने थाना प्रभारी को बीच सड़क लगाई फटकार, वीडियो वायरल

Edited By meena, Updated: 22 Jan, 2026 06:47 PM

former mla sunil saraf reprimanded the budhar police the video has gone viral

कांग्रेस के पूर्व विधायक सुनील सराफ ने शहडोल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुनील सराफ ने बुढार थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार को फटकार लगाते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई...

शहडोल (कैलाश लालवानी) : कांग्रेस के पूर्व विधायक सुनील सराफ ने शहडोल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुनील सराफ ने बुढार थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार को फटकार लगाते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने युवक की हत्या-आत्महत्या मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए खूब सुनाया। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

PunjabKesari

दरअसल, पूर्व विधायक शहडोल जिले केशवाही क्षेत्र के पकरिया निवासी शिवपाल की कुएं में तैरता हुआ शव मिलने के बाद विरोध कर रहे ग्रामीण व परिजनों के बीच पहुंचे थे। जहां उन्होंने टीआई के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए फटकार लगाई। पूर्व विधायक ने थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें सट्टा जुआ कबाड़ के काम कराने से फुर्सत नहीं तो वे बाकी काम क्या देखेंगे। पूर्व विधायक का टीआई को फटकार लगाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो को लेकर पूर्व विधायक का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस कुएं में उतराता हुआ शव मामले को वैसे ही निपटाना चाहती थी। इस बात को लेकर टीआई और एसडीओपी से मेरी बहस हो गई। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि जो वीडियो में मैंने आरोप लगाए थे बिल्कुल सही थे। मैं एक बार फिर डंके की चोट पर कहता हूं कि आज की तारीफ में पुलिसवाले के पास रेता वाले की गाड़ी गिनना, अवैध कोयला वाले की गाड़ी गिनना, क्योंकि गाड़ियों के रेट फिक्स है तो एक से ज्यादा गाड़ियां न निकल जाए। इसके अलावा पुलिस वालों के पास कोई काम नहीं है। चोरी, हत्या जैसे मामले पुलिस का पार्ट टाइम काम है। लेकिन मेन काम तो पुलिस रेत या कोयला परिवहन का करवा रही। मैंने पुलिस से कहा कि यदि वे अपनी ड्यूटी करते तो ये जान बच जाती क्योंकि 8 दिन से वो व्यक्ति लापता था, पुलिस तुरंत सक्रिय होकर ढूंढती तो हो सकता है उसकी जान बच जाती।

PunjabKesari

ये है मामला

बुढार थाना क्षेत्र के केशवाही चौकी अंतर्गत ग्राम पकरिया निवासी शिवपाल भरिया 14 जनवरी से लापता था। करीब 9 दिन बाद उसका शव गांव के पास खुले कुएं में तैरता हुआ मिला। शव मिलते ही परिजन और ग्रामीण भड़क उठे,  परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले सीताशरण नामक व्यक्ति ने शिवपाल की हत्या कर शव कुएं में फेंका है। हत्या की आशंका जताते हुए परिजन पिछले 24 घंटे से शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!