Edited By meena, Updated: 22 Jan, 2026 06:47 PM

कांग्रेस के पूर्व विधायक सुनील सराफ ने शहडोल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुनील सराफ ने बुढार थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार को फटकार लगाते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई...
शहडोल (कैलाश लालवानी) : कांग्रेस के पूर्व विधायक सुनील सराफ ने शहडोल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुनील सराफ ने बुढार थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार को फटकार लगाते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने युवक की हत्या-आत्महत्या मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए खूब सुनाया। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, पूर्व विधायक शहडोल जिले केशवाही क्षेत्र के पकरिया निवासी शिवपाल की कुएं में तैरता हुआ शव मिलने के बाद विरोध कर रहे ग्रामीण व परिजनों के बीच पहुंचे थे। जहां उन्होंने टीआई के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए फटकार लगाई। पूर्व विधायक ने थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें सट्टा जुआ कबाड़ के काम कराने से फुर्सत नहीं तो वे बाकी काम क्या देखेंगे। पूर्व विधायक का टीआई को फटकार लगाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो को लेकर पूर्व विधायक का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस कुएं में उतराता हुआ शव मामले को वैसे ही निपटाना चाहती थी। इस बात को लेकर टीआई और एसडीओपी से मेरी बहस हो गई। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि जो वीडियो में मैंने आरोप लगाए थे बिल्कुल सही थे। मैं एक बार फिर डंके की चोट पर कहता हूं कि आज की तारीफ में पुलिसवाले के पास रेता वाले की गाड़ी गिनना, अवैध कोयला वाले की गाड़ी गिनना, क्योंकि गाड़ियों के रेट फिक्स है तो एक से ज्यादा गाड़ियां न निकल जाए। इसके अलावा पुलिस वालों के पास कोई काम नहीं है। चोरी, हत्या जैसे मामले पुलिस का पार्ट टाइम काम है। लेकिन मेन काम तो पुलिस रेत या कोयला परिवहन का करवा रही। मैंने पुलिस से कहा कि यदि वे अपनी ड्यूटी करते तो ये जान बच जाती क्योंकि 8 दिन से वो व्यक्ति लापता था, पुलिस तुरंत सक्रिय होकर ढूंढती तो हो सकता है उसकी जान बच जाती।

ये है मामला
बुढार थाना क्षेत्र के केशवाही चौकी अंतर्गत ग्राम पकरिया निवासी शिवपाल भरिया 14 जनवरी से लापता था। करीब 9 दिन बाद उसका शव गांव के पास खुले कुएं में तैरता हुआ मिला। शव मिलते ही परिजन और ग्रामीण भड़क उठे, परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले सीताशरण नामक व्यक्ति ने शिवपाल की हत्या कर शव कुएं में फेंका है। हत्या की आशंका जताते हुए परिजन पिछले 24 घंटे से शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।