Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Jul, 2024 09:43 PM
इंदौर जिले में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा,शहर के स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे, इन कार्यक्रमों के माध्यम से सभी गुरुओं को सम्मानित भी किया जाएगा, इस मौके पर इंदौर की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के द्वारा तक्षशिला परिसर में मौजूद ऑडिटोरियम में भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिस में मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, इस दौरान जहां छात्र-छात्राएं अपने गुरुओं के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव डीएवीवी विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर और कुलपति का सम्मान करेंगे। डीएवीवी प्रबंधन और जिला प्रशासन ने गुरु पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है।