Edited By Desh sharma, Updated: 25 Oct, 2025 05:24 PM

ग्वालियर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने 10000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आपको बता दें कि ये बदमाश तिघरा थाना क्षेत्र के गुर्जा गांव में गर्भवती महिला के अपहरण कांड में शामिल था ।
ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने 10,000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आपको बता दें कि ये बदमाश तिघरा थाना क्षेत्र के गुर्जा गांव में गर्भवती महिला के अपहरण कांड में शामिल था ।
पुलिस ने बदमाश अंकित उर्फ अंका गुर्जर को दबोच लिया है,साथ ही घटना में प्रयोग की गई कार भी बदमाश से बरामद कर ली है। मुखबिर की सूचना पर कुलैथ चौराहे के पास से ये गिरफ्तारी हुई है।
आपको बता दें कि ग्वालियर तिघरा थाना क्षेत्र के गुर्जा गांव में पिछले दिनों एक गर्भवती महिला का अपहरण करने वाले दो और आरोपियों को धौलपुर और पुरानी छावनी इलाके से गिरफ्तार किया गया है। एक बदमाश अंकित उर्फ अंका गुर्जर से वारदात में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की कार भी बरामद हुई है। इसे कुलैथ चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। जबकि दूसरे आरोपी तहसीला गुर्जर को धौलपुर में गिरफ्तार किया गया है। उसके ऊपर ग्वालियर और धौलपुर पुलिस अलग-अलग इनाम घोषित है।

बदमाश की गिरफ्तारी धौलपुर में हुई है जिसे जल्द ही ग्वालियर लाया जाएगा। जबकि दूसरे को तिघरा पुलिस में पुरानी छावनी इलाके से पकड़ा है। इन लोगों ने योगी गुर्जर के साथ मिलकर विवाहिता का अपहरण किया था, जिसे लंका पहाड के पास से दूसरे दिन बरामद किया गया था। एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर यादव के मुताबिक ये बड़ी सफलता मानी जा रही है।