हरदीप पुरी बोले- देशभर में चलाई जाएंगी 10 हजार इलेक्ट्रिक बसें

Edited By meena, Updated: 28 Sep, 2023 03:38 PM

hardeep puri said 10 thousand electric buses will be run across the country

केंद्रीय अवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी इंदौर में कहा कि देशभर में 10 हजार इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी।

इंदौर (सचिन बहरानी): केंद्रीय अवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी इंदौर में कहा कि देशभर में 10 हजार इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आम नागरिकों की सुविधा के मद्देनजर सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को बेहतर बनाने के हर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि शहरों में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को आम नागरिकों के आवागमन की सुविधा की दृष्टि से सस्ता और कम समय में अधिक से अधिक दूरी पूर्ण करने वाली बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आने वाले समय में देश के प्रमुख शहरों में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के तहत दस हजार इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि अगले छह माह में लगभग पांच सौ बसें सड़क पर भी आ जाएंगी। देश में शहरी सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने में मेट्रो रेल का बेहतर योगदान है और इससे जुड़ी योजनाएं कहीं भी असफल नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल परियोजनाओं की स्वीकृति काफी सोच विचार और वैज्ञानिक तरीके से अध्ययन के बाद दी जाती है। वर्तमान में मेट्रो रेल के जरिए प्रतिदिन लगभग एक करोड़ यात्री सफर करते हैं। दिल्ली मेट्रो में ही प्रतिदिन सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़कर 85 लाख हो गई है।

इंदौर में चल रहे नेशनल स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव के आख़िरी दिन केंद्रीय शहरी एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि देश के सौ स्मार्ट सिटी के इस कॉन्क्लेव से हर शहर को सीखने को मिला है। हम खुश है कि सरकार ने इस दिशा में बहुत काम किया है और आगे भी काम करने की ज़रूरत है।

मंत्री पूरी ने कहा कि हमने लगभग दस ग्रीन फ़ील्ड और नब्बे शहरों में काम शुरू किया था। इन स्मार्ट सिटीज में काफ़ी काम हुआ है। वो चाहे ट्रैफ़िक पर हो, पानी पर हो या ग्राम एनर्जी पर हो। हमने देखा है कि शहरों में सीसीटीवी लगने के बाद महिलाओं से जुड़े अपराध कम हुए है। वही लोगों में सफ़ाई के प्रति अवेयरनेस भी बढ़ी है। मंत्री पूरी ने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में बेहतर सुधार हुआ है। सिर्फ़ दिल्ली मेट्रो की बात करें तो आज हर दिन 85 लाख लोग उसमें सफ़र कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री पूरी ने लोगों से अपील भी की है कि वे एक अक्तूबर को सुबह दस बजे एक घंटे अपनी कम्यूनिटी में सफ़ाई को समर्पित करे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!