कमलनाथ सरकार के फैसले पर हाईकोर्ट ने लगाई मुहर, पार्षद ही चुनेंगे महापौर और अध्यक्ष

Edited By Vikas kumar, Updated: 20 Nov, 2019 05:41 PM

high court approved the decision of kamal nath government

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कमलनाथ सरकार के नगरीय निकाय चुनाव में महापौर और अध्यक्ष का निर्वाचन अप्रत्यक्ष तरीके से कराने के फैसले को सही ठहराया है। याचिकाकर्ता अनवर हुसैन की याचि...

जबलपुर: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कमलनाथ सरकार के नगरीय निकाय चुनाव में महापौर और अध्यक्ष का निर्वाचन अप्रत्यक्ष तरीके से कराने के फैसले को सही ठहराया है। याचिकाकर्ता अनवर हुसैन की याचिका में कहा गया था कि सरकार द्वारा नगरीय निकाय एक्ट में किया गया संशोधन असंवैधानिक  है इस लिहाज से इसे रद्द किया जाए। प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा नगर पालिक विधि संशोधन अध्यादेश 2019 को सर्वसम्मति से पास  किया गया था। जिसे गवर्नर ने भी आर्टिकल 213 की धारा 1 के तहत मंजूरी दी थी। इस मुहर के बाद MP नगर निगम एक्ट 1956 एवं नगर निगम एक्ट 1961 में संशोधन किया गया था। हाईकोर्ट की सुनवाई में याचिकाकर्ता ये साबित नहीं कर पाए कि राज्य सरकार द्वारा नगर निगम एक्ट में किया गया बदलाव संसोधन असंवैधानिक है। इस नियम के बाद अब महापौर व अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए नियम बनाने की जवाबदारी प्रदेश सरकार को सौंपी गई है। इसलिए कमलनाथ सरकार द्वारा नगरीय निकाय एक्ट में किया गया बदलाव असंवैधानिक नहीं है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Jabalpur News, Jabalpur High Court, Bhopal News, BJP, Congress, Kamal Nath Government, Mayor Ordinance

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने तर्कों को सुनने के बाद पाया कि सरकार द्वारा नगरीय निकाय एक्ट में किया गया संशोधन न्याय संगत हैं, इस लिहाज से याचिका को खारिज कर दिया गया। जिसके साथ ही ये साफ हो गया है कि अब पार्षदों के जरिए ही महापौर और अध्यक्ष का चुनाव होगा। वहीं हाईकोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है और कमलनाथ सरकार को एक बड़ी जीत मिली है। लेकिन अब देखना होगा कि भाजपा नेताओं की इस निर्णय पर क्या प्रतिक्रिया आती है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Jabalpur News, Jabalpur High Court, Bhopal News, BJP, Congress, Kamal Nath Government, Mayor Ordinance

बता दें कि 1997 के पहले भी नगर निकायों में महापौर और अध्यक्ष का चयन अप्रत्यक्ष प्रणाली से ही किया जाता था। लेकिन तत्कालीन दिग्विजय सिंह ने इस एक्ट में संशोधन करके महापौर का चयन प्रत्यक्ष तरीके से कराने का फैसला लिया गया था, लेकिन कमलनाथ सरकार ने इसे बदल दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!